कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने कई लोगों से उनका काम छीन लिया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मजूदरों से लेकर शोज में काम करने वाले कई एक्टर्स से उनकी रोजी-रोटी छिन गई है। हाल ही में एक्ट्रेस सविता बजाज ने भी ऐसा ही खुलासा किया था। शगुफ्ता अली, बाबा खान के बाद कई फिल्मों में काम कर चुकीं सीनियर एक्ट्रेस सविता बजाज भी पाई-पाई को मोहताज हो गई हैं। सविता बजाज कोरोना और फिर बीमारी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। हाल ही में मदद की गुहार लगाते हुए सविता बजाज ने बताया कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है और अब उनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया है। अब सविता की हालत पर अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सचिन कहते हैं, ह्यमैंने अखबार में सविता के बारे में पढ़ा। मैं चाहता हूं कि एसोसिएशन के लोग मदद के लिए सामने आएं और आर्टिस्ट और टेक्निशियन्स की मदद करें। अगर आप उकठळअअ और कटढढअ से मदद मांगेंगे तो वो जरूर करेंगे, इसके लिए आपको उसका मेंबर होना जरूरी नहीं है।ह्ण
सचिन ने आगे कहते हैं, आपको सेविंग्स रखनी चाहिए। कभी भी कुछ भी हो सकता है, आपको उसके लिए तैयार रहना चाहिए और जब आप एक्टर हैं तो आपको पता है कि कल को आपके साथ कुछ भी हो सकता है क्योंकि हमारे करियर का कोई भरोसा नहीं।' अभिनेता ने सेविंग फंड्स के महत्व को बताते हुए दिग्गज एक्टर्स जैसे भरत भूषण और ए के हंगल का उदाहरण भी दिया। सचिन ने आगे यंगस्टर्स को भी सुझाव दिया कि पैसे बचाएं और महंगे फोन या बाकी चीजों में पैसे बर्बाद ना करें।
मनोरंजन
'सेविंग्स क्यों नहीं रखते हैं अपने पास', आर्थिक तंगी पर सचिन पिलगांवकर ने दिया बयान
- 19 Jul 2021