सीनियर ऑफिसर हमारे साथ हैं उनका मार्गदर्शन है तो निश्चित रूप से यह कमिश्नर प्रणाली सफल होगी..
अपराध का ग्राफ इसलिए बड़ा की जनसंख्या बढ़ी है और जनसंख्या बढ़ने के कारण अपराध में भी वृद्धि हुई है..
मेरी 28 साल की सर्विस में मेरे द्वारा कभी भी दुर्व्यवहार किसी के साथ नहीं किया, यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं ..
DGR @ एल.एन.उग्र ( PRO )
कमिश्नर प्रणाली की सफलता..!
निश्चित रूप से 100% में सफल होगी,क्योंकि पुलिस विभाग ने इस पर पूरी तरह से जोर लगा दिया है, और जिस तरह से सीनियर ऑफिसर हमारे साथ हैं उनका मार्गदर्शन है तो निश्चित रूप से यह कमिश्नर प्रणाली आप देखेंगे कि सफल होगी ।
इससे जनता को लाभ ...!
इससे जनता को बहुत लाभ मिलेगा आप देख रहे हैं, ऑनलाइन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी जनता को लाभ मिल रहा है और सीनियर अधिकारी जो है वह मॉनिटरिंग कर रहे हैं,नो डाउट उनकी मॉनिटरिंग से जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा सभी को न्याय मिलेगा और कानून अच्छा रहेगा जिससे सभी को लाभ मिलेगा ।
अपराध का ग्राफ बढ़ा है या कम हुआ ..!
अपराध का ग्राफ इसलिए बड़ा की जनसंख्या बढ़ी है और जनसंख्या बढ़ने के कारण अपराध में भी वृद्धि हुई है, लेकिन लोगों को न्याय मिल रहा है,बात सुनी जा रही है आप देखेंगे कि सीएम हेल्पलाइन में अधिकतर अपराध पंजीबद्ध हो गए हैं, अगर अपराध बढ़ रहा है तो इस समय बढ़ेगा, लेकिन व्यवस्था होगी तो अपराध में कमी भी आएगी ।
ड्रग्स जैसे अपराध पर कार्यवाही..!
अभी आपने देखा होगा कि श्रीमान कमिश्नर महोदय ने इसे बड़ी गंभीरता से लिया है, इसे चैलेंज के रूप में भी लिया है और इसमें जो सभी हमारे अधिकारी हैं वे सभी इसमें एक अच्छा काम करते हुए दिखाई देंगे जनता से भी हमारी अपील है कि इसमें उनके पास अगर कोई सूचना आती है, ड्रग्स के विषय में तो वे पुलिस को शीघ्र सूचना दें, आपको ध्यान होगा पूर्व में भी जो हमारे कमिश्नर साहब यहां पर डीआईजी थे,उस समय भी उन्होंने ड्रग्स के लिए पूरे ऑल इंडिया में सबसे बड़ी कार्यवाही की थी, इसे सराहा भी गया था और श्रीमान कमिश्नर साहब इस मामले में बहुत गंभीरता से विचार करते हैं । मैं समझता हूं कि अगर कोई पुलिस कर्मचारी भी इसमें लापरवाही बरतेगा तो वे उसे क्षमा नहीं करेंगे । आप देखेंगे जनता को इससे काफी राहत मिलेगी और इसमें काफी सुधार हुआ भी है ।
जो आदतन अपराधी हैं उन पर नियंत्रण..!
आदतन जो अपराधी हैं उन पर हमारी लगाम बहुत अच्छी कस जाएगी, क्योंकि आपने देखा होगा कि हमको बाउंड ओवर कराने में बड़ी तकलीफ आती थी, अब हमारे सीनियर ऑफिसर के हाथ में ही है तो बाउंड ओवर कराने में हमें हमें सुविधा होगी और निश्चित रूप से अपराध में रुकेंगे और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं मॉनिटरिंग बराबर की जा रही है, अपराधियों पर निश्चित रूप से शीघ्र बड़ी कार्यवाही होगी । देखा होगा सलमान लाला पर पूरे इंदौर जिले में मिलकर कार्यवाही की है और सख्त कार्रवाई की है ।
राजनीतिक हस्तक्षेप..!
राजनीति भी समाज का एक अंग है समाज से वह बाहर नहीं है, हमें यह देखना चाहिए कि अगर जनप्रतिनिधि की जो बात सही है तो निश्चित रूप से वह भी जनप्रतिनिधि हैं इसलिए उनकी बात को भी सुनना चाहिए, उनका सम्मान करना चाहिए, लेकिन यदि वह नीति विरोध है और असंवैधानिक है तो हम हमारे सीनियर अधिकारियों को बताते हैं, तो वह हमारा पक्ष सुनते हैं और हमारी मदद करते हैं, और हमारा समर्थन करते है ।
पुलिस प्रशासन की चालान बनाने की छवि ..!
देखिए मामला यातायात पुलिस का है और अभी हमारे जो वर्तमान यातायात अधिकारी जैन साहब जो हमारे डीसीपी बने हैं, उन्होंने चालानी कार्यवाही पर काफी कुछ रोक लगाई है उपनिरीक्षक से नीचे के अधिकारी कोई चालान ना काटे, और उसमें पारदर्शिता बरती जावे और किसी प्रकार की अवैध वसूली ना लेवे, कैमरे वगैरह भी लगे हुए हैं जहां जायज है वहाँ उचित कार्रवाई होना ही चाहिए, वह गलत नहीं है, लेकिन हां लोगों को समझाना चाहिए, खुद बाइक पर आकर लोगों को समझाते हैं,मैं मानता हूं हमारे डीसीपी श्री जैन साहब बहुत ही संवेदनशील अधिकारी है । वह इस पर काफी अच्छे से मेंटेन करेंगे भविष्य में ट्राफिक पर भी आपको काफी सुधार दिखाई देगा ।
आपकी कोई विशेष उपलब्धि ..!
अभी मुझे यहां अल्प समय हुआ है, मेरी जो उपलब्धि है,वह जनता के प्रति अच्छा व्यवहार, संवेदनशील आचरण और उनकी बातों को गंभीरता से सुना है । मेरा अभी तक ऐसा विश्वास है, मेरी 28 साल की सर्विस में मेरे द्वारा कभी भी दुर्व्यवहार किसी के साथ नहीं किया, यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं ।
आम जनता की आप तक पहुंच..!
आम जनता का अधिकार है और उनकी मुझ तक आसानी से पहुंच है, मैं ऐसा भी मानता हूं कि उनके टैक्स से ही हमको हमारा वेतन मिलता हैं, उनका पूरा अधिकार है वह मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं । जब जब भी मुझसे किसी ने संपर्क किया और अपनी समस्या रखी है तो मैंने प्रयास किया है कि,जो मैं नहीं कर सकता था उसे मैंने उसमें संबंधित को बताया भी है,कि कानूनी रूप से में कुछ मदद नहीं कर सकता हूं और जायज हक उसका है तो उसको मेरे द्वारा दिया गया ।
थाने पर आपका नियंत्रण..!
थाने पर एक प्रशासनिक अधिकारी का नियंत्रण होना चाहिए वह मेरा है,हमारे यहां लगभग 70 अधिकारी कर्मचारी हैं। सब पर कौन क्या कर रहा है यह तो संभव नहीं है, लेकिन सबको समान रूप से काम का वितरण किया गया है, यह जरूर है और उन सब पर नजर रखता हूं, कि वह उनके द्वारा किसी को परेशान न किया जाए फिर भी अगर जाने अनजाने में इस तरह की कोई परेशानी है तो उस समस्या का समाधान करते हैं ।