Highlights

इंदौर

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर शासकीय भवनों परविधुत रोशनी नहीं करने के मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी लेगी संज्ञान

  • 09 Sep 2024

देपालपुर। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देपालपुर प्रेस क्लब की टीम द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 डाक बंगले के पास उन्नत माध्यमिक विद्यालय चमन चौराहा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर रोड का दौरा करने के बाद पाया गया कि उक्त शासकीय भवनों पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा स्वाधीनता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर शासकीय भवन अंधेरे में डूबे रहे शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए गए थे इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य को संज्ञान में लाया गया उन्हें खबरें एवं फोटो वीडियो भेजे गए जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य से जब इस मामले को लेकर अपना पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि संबंधित जवाबदार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा उसके पश्चात उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।