Highlights

इंदौर

सेवानिवृत्त एएसआई बहन के यहां रहने लगे, पुलिस पंचायत में की बेटे की शिकायत, समझाईश मिली तो पैर छूकर ले गया

  • 14 Oct 2021

इंदौर। प्रति बुधवार होने वाली पुलिस पंचायत में पहुंचे बुजुर्ग ने रोते हुए बताया कि वे तीन साल पहले पुलिस विभाग से एएसआई के पद से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट का पूरा पैसा उनके बच्चों ने ले लिया तथा उन्हें घर से भी बाहर निकाल दिया। बच्चे उनका भरण-पोषण भी नहीं करते थे, जिससे वह अत्यधिक परेशान थे। 3 माह पूर्व वे घर छोड़ कर अपनी बहन के यहां पर जाकर रहने लगे।
इस पर पुलिस पंचायत ने तत्काल ही बुजुर्ग के बेटे को बुलाया और समझाइश दी कि वह अपने पिता के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं करें, अन्यथा उसके विरुद्ध सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस पर बेटे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पिता के पैर छुए और माफी मांगकर उन्हें अपने साथ घर ले गया।  एक अन्य सीनियर सिटीजन ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके मकान पर उनके ही छोटे भाई ने कब्जा कर लिया। भाई उनके साथ दुव्र्यवहार भी करता है, वह कहता है कि यह मकान मेरा है और मैं इस मकान से बाहर नहीं जाऊंगा। इस पर पंचायत के अधिकारियों ने  छोटे भाई को बुलाकर समझाईश दी कि बड़े भाई के साथ ऐसा व्यवहार करने पर उनके विरुद्ध प्रकरण कायम हो सकता है। वह जल्द ही कब्जा छोड़े अन्यथा पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी
65 साल की काकी को किया परेशान
एक 65 वर्षीय वृद्धा ने अपने जेठ के लडक़े की शिकायत करते हुए बताया कि उनके जेठ की मृत्यु के बाद उनका बेटा (भतीजा) उन्हें बहुत परेशान करता है।  संपत्ति को लेकर वह आए दिन विवाद कर चाची के साथ गालीगलौज भी करता है। जिससे वृद्धा परेशान हो गई और बीमार रहने लगी। इस पर पंचायत में वृद्धा के जेठ के बेटे को बुलाकर समझाइश दी गई कि संपत्ति का विवाद वह आपस में बातचीत कर सुलझा सकते हैं। इसके लिए उन्हें चाची के साथ दुव्र्यवहार करने की आवश्यकता नहीं है, वरना पुलिस केस बन सकता है। इस पर भतीजे ने चाची से माफी मांगी और कहा कि वह उन से बैठकर समस्या का समाधान कर लेगा। दोनों को  अगले बुधवार को पुन: बुलाया गया है। एएसपी के अनुसार पुलिस पंचायत में आज 7 प्रकरण आए थे, जिनमें से 3 में समझौता हुआ है। शेष चार में अगले बुधवार को सुनवाई में लिए जाएंगे।