Highlights

इंदौर

सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन

  • 31 Jul 2021

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर में कापोर्रेट कार्यालय इंदौर में पदस्थ सर्वश्री योगेश्वर दूबे, अरूण कुमार सोनी, प्रकाश कुलकर्णी एवं दक्षिण शहर संभाग के श्री मदनलाल भेराजी को कंपनी की सेवा से आज जुलाई माह के अंतिम कार्यदिवस पर सेवानिवृत होने पर पुष्प मालाओं से स्वागत, अभिनंदन किया गया व भावभीनी बिदाई दी गई। म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) इंदौर के पदाधिकारियों सर्वश्री एन के यादव (झोनल सेक्रेट्री), मदन वर्मा क्षेत्रीय प्रचार सचिव (कवि एवं लेखक), जे एल जोशी, जी एल मैनारिया, पुरूषोत्तम दीपके, सुशील मिश्रा, सतीश व्यास, रामलखन पाल व अन्य साथियों ने इनके उज्वल भविष्य व सदा स्वस्थ रहने की कामना के साथ  इन्हें हार्दिक बधाई एवं अनंत  शुभकामनाऐं दी।