इंदौर। महू में आने वाले तहसील के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला गुरुवार दोपहर 1 बजे करीब का है। यहां सिविल अस्पताल में एक्स-रे करवाने आए मरीज और उनके परिजनों के साथ सिविल अस्पताल में एक्स-रे करने वाले कर्मचारियों ने अशब्द बोल दिए। इसके बाद मरीज और उनके परिजन भडक़ गए और अस्पताल में ही जमकर हंगामा करने लगे।
परिजन इमरान ने बताया कि एक्स-रे करने वाला कर्मचारी महिलाओं से बदतमीजी से बात कर रहा था कई घंटे से एक्स-रे रूम के बहार ही बैठा रखा था। रूम के अंदर बैठ कर दो कर्मचारी चाय पी रहे थे। इस दौरान जब एक महिला अंदर एकस-रे करवाने पहुंची, तो उसके हाथ से चि_ी लेकर बाहर फेंक दी और बोला कि बहार निकलो जब बुलाए तब ही अंदर आना।
काम नहीं कर रही एक्स-रे मशीन
इस मामले में अस्पताल प्रभारी योगेश सिंगारे का कहना है कि अगर बदतमीजी हुई है तो मैं दिखवाता हूं। लेकिन दो दिनों से एक्स-रे मशीन में कुछ टेक्निकल प्रोब्लम आई है। जिसके कारण मशीन एक्स-रे काम ही नहीं कर रही है।
इंदौर
सिविल अस्पताल में हंगामा
- 06 Oct 2023