Highlights

बुरहानपुर

स्व. सांसद नंदू भैय्या  को  हैदराबाद में मिला सम्मान

  • 26 Aug 2021

बुरहानपुर। खंडवा संसदीय क्षेत्र के छह बार के विजेता सांसद  स्व.नंदकुमारसिंह चौहान प्रदेश के नेता होने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी उनका नाम बड़ी ही श्रद्धा के साथ लिया जाता हैं, प्रदेश मे तो कई संस्थानों पर उनका नामकरण हो रहा हैं,   लेकिन हैदराबाद जैसे महानगर में भी हमारे लाडले सांसद, छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी जिन्हें नंदू भैय्याजी के नाम से जानते ही वरण उन्हें इसी नाम से सम्बोधित करते हैं,  आज हमें बहुत अधिक हर्ष एवम शाहपुर की माटी को गर्व महसूस हो रहा हैं, कि भैय्याजी का नाम हैदराबाद स्थित विश्व की अनूठी गेनोमिक्स गेनोमिक्सलेबोरेटरी एवम पैथोलॉजी रिचर्स सेंटर का युद्ध स्तर पर कार्य प्रगति पर हैं, जिसे डॉ. .दुष्यंतसिंह बघेल की देखरेख में स्थापित किया गया हैं, जिसका की कल प्रारम्भ होने जा रहा हैं, उसका नाम सांसद स्व.नंदकुमारसिंह चौहान का नाम श्री भैय्याजी की स्मृति में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ,मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह  चौहान के साथ देश के कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर की उपस्थिति में सम्पन्न होगा !