Highlights

इंदौर

स्वच्छता में छक्का लगाने के लिए तैयारी में लगा निगम, सौंदर्यीकरण के लिए सड़कों से हटाएंगे भंगार वाहन

  • 25 Nov 2021

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में पंच लगाने के बाद अब नगर निगम का सारा ध्यान 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण पर लग गया है। निगम आयुक्त ने अवार्ड मिलते ही अधिकारियों को अगले सर्वेक्षण के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि पहले से अच्छा करके दिखाना है साथ ही शहर की आबोहवा भी शुध्द हो इस पर ध्यान ज्यादा देना होगा तथा अगला फोकस इसी पर होगा। निगम आयुक्त ने सफाई के साथ-साथ फुटपाथ, बगीचों आदि की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। जनवरी-फरवरी में फिर से सर्वेक्षण शुरु हो जाएगा जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी जाए।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने अवार्ड मिलते ही पूरे अमलो को स्वच्छता में फिर से सख्ती करने के लिए तैनात कर दिया है। सर्वेक्षण के लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से निर्देश में कहा है कि सफाई के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान दिया जाए। जहां गीला-सूखा कचरा हर दिन अलग करके ट्रेचिंग ग्राउण्ड भेजा जाए वहीं समय का भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि शिकायतें ना आएं।
कंडम वाहनों को सड़कों से हटाएंगे
निगम आयुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि जिन कंडम वाहनों के कारण सफाई कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनको जल्द से जल्द हटाए जाएं तथा चौराहों व पड़े पुराने अटाला वाहनों को भी हटाया जाए ताकि सफाई के साथ-साथ शहर सुंदर भी दिखे।