Highlights

इंदौर

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर में जारी रंग-रौंगन व सौंदर्यीकरण

  • 09 Feb 2022

मार्च में ही स्वच्छता सर्वेक्षण, बीआरटीएस की रैलिंग भी कर दी नई
इंदौर। स्वच्छता में पंच लगाने के बाद अब छक्का लगाने की दिशा में नगर निगम ने काम शुरु कर दिया है। हालाकि हर साल जनवरी माह में ही स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है किंतू इस बार थोड़ी लेटलतीफी के चलते मार्च में यह शुरु होने की संभावना जताई जा रही है। हालाकि पंच का खिताब मिलने के बाद नगर निगम ने छंटवी बार भी अव्वल आने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। इसी दिशा में नगर निगम के द्वारा शहर के चौराहों को रंग-रौंगन तथा नक्कासी कर सुंदर बनाया जा रहा है। शहर के बीआरटीएस पर इन दिनों रैलिंग को रंगने का काम अंतिम चरण में है।
हर वर्ष जहां जनवरी व फरवरी माह में देश में स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हो जाता था, वहीं इस बार इंदौर सहित देशभर में मार्च में स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू होने की संभावना है। पिछले दो साल से स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए इंदौर में मार्च माह में ही टीमें आ रही है। इसके पूर्व के सर्वेक्षणों में इंदौर में जनवरी व फरवरी माह में सर्वे के लिए टीमें आई थी। अभी तक सर्वेक्षण के दौरान नगरीय निकायों को अलग-अलग पोर्टल पर जानकारी अपलोड करना होती थी लेकिन इस बार सिर्फ एक ही स्वच्छतम पोर्टल पर नगरीय निकायों को जानकारी अपलोड करना है और उसके अनुरुप पोर्टल अभी तक तैयार नहीं हुआ है। इस वजह से इंदौर सहित देशभर के नगरीय निकाय पोर्टल पर जानकारी अपलोड करना शुरू भी नहीं कर पाए हैं। इस वजह से देशभर में स्वच्छत सर्वेक्षण पिछले वर्षों के मुकाबले देर से शुरू होगा।
मैदानी तैयारी शुरू
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए इंदौर नगर निगम ने मैदानी स्तर पर कार्यों को तेजी से पूर्ण करने की कवायद शुरू की है। बीआरटीएस कारिडोर की रेलिंग, एमजी रोड के डिवाइडर सहित शहर के प्रमुख चौराहें के रोड डिवाइडर पर रंग-रोगन किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा बीआरटीएस पर स्ट्राम वाटर लाइन के चैबरों के ढक्कनों को बदला जा रहा है। निगम द्वारा इस बार ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैकलेन को सुंदर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में निगम ने शहर की 300 बैकलेन की सफाई के साथ यहां पर रंगरोगन करने की तैयारी की है।