अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आयोजन
75 वीं वर्षगांठ पर होगा अमृत महोत्सव
इंदौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के कार्यकर्ता स्वतंतत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं।
उपरोक्त मामले में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के मंत्री घनश्याम सिंह चौहान ने बताया कि देश की 75 वीं आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एक गांव एक तिरंगा थीम के अंतर्गत 25 सौ गांव का चयन कर वहां ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वजारोहण करेंगे । इसी के साथ 15 अगस्त से आरंभ स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम पूरे साल आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी एकत्रित की जाएगी वहीं राष्ट्रीय कथा भारत गौरव यात्रा महापुरुषों के चित्र वितरण सहित अन्य आयोजन किए जाएंगे।
इंदौर
स्वतंत्रता की वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाएंगे
- 06 Aug 2021