Highlights

राज्य

स्वतंत्रता दिवस पर हमले की फिराक में आतंकी संगठन, खुफिया एजेंसी सतर्क

  • 05 Aug 2021

जम्मू। पीओके में बैठे आतंकी संगठनों के सरगना जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर बड़े हमले करने की साजिश रच रहे हैं। हमलों के लिए आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए आठ नए घुसपैठ रूट भी तलाशे गए हैं। यहां से आतंकी घुसपैठ की तैयारी में हैं। खुफिया एजेंसियों को इसकी सूचना हाथ लगी है। यह भी बताया जा रहा है कि पीओके में एलओसी के पास आतंकियों के 25 लांच पैड फिर से सक्रिय किए गए हैं। 
लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर जैसे संगठन मिलकर हमला करने की फिराक में हैं। जानकारी के अनुसार आठ नए रूट में पीओके के नली से लेकर कालाकोट के डंडेसर जंगल, कोट कटेरा पीओके से राजोरी के कालाकोट वाया बराल गली, बागला, पीओके के नकाली से राजोरी के कांगा गली, मंजोट, पीओके के गावं बंटाल से कस नाला वाया कश्मीर, पीओके के गोल से पुंछ के सुरनकोट वाया सोना गली, नंदेरी, पीओके के तरकुंडी राजोरी के कंडी, बुद्धल, पीओके के डबसाई से पुंछ के सुरनकोट वाया जीका गली, हरनी जंगल और पीओके के कुकरेटा से उड़ी के मोहरा तक के नए रूट से आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। 
बताया जा रहा है कि इसके लिए कुछ दिन पहले पीओके में आतंकी संगठनों ने मिलकर बैठक भी की और हमलों की साजिश रची। बता दें कि इन क्षेत्रों में पहले से ही 146 आतंकी मौजूद हैं। जून के बाद से अब तक यह आतंकी एलओसी के पास पहुंचे हैं। आतंकी इन नए रूट से घुसपैठ कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के पास इसकी जानकारी पहुंचने के बाद एलओसी पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि इस साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। हाल ही में कई बार ड्रोन भी सीमांत इलाकों में देखे गए हैं।
साभार - अमर उजाला