Highlights

देश / विदेश

स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल आज, बंद रहेंगे मार्ग

  • 13 Aug 2021

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली मेट्रो का आवागमन और मेट्रो स्टेशनों के नीचे होने वाली पार्किंग बाधित रहेगी। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त सुबह से दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की सभी पार्किंग 32 घंटे बंद रहेंगी। इस दौरान पार्किंग में न ही तो वाहनों का प्रवेश होगा और न ही पार्किंग में पहले से खड़े वाहनों को बाहर निकाला जा सकेगा।
डीएमआरसी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते 14 अगस्त की सुबह 6.00 बजे से दिल्ली मेट्रो से सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद कर दी जाएगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के बाद दोपहर 2.00 बजे के बाद पार्किंग यात्रियों के लिए खोल दी जाएंगी। डीएमआरसी ने पार्किंग ठेकेदारों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।   
पार्किंग ठेकेदारों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बंद के दौरान सभी पार्किंग की सही ढंग से सफाई रखी जाए। पार्किंग में की जाने वाली सफाई के निरीक्षण के लिए डीएमआरसी के अधिकारी तैनात किए जाएंगे, जो पार्किंग के सफाई संबंधी दिशा निदेर्शों के लागू करने के लिए ठेकेदारों पर नजर रखेंगे। 
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते कई मार्ग बंद रहेंगे
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। रिहर्सल के चलते कई मार्ग बंद रहेंगे। लालकिले के आसपास के सारे मार्ग बंद रहेंगे। फुल ड्रेस रिहर्सल के भी इंतजाम भी वहीं रहेंगे जो 15 अगस्त को रहते हैं। कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन केलिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। बॉर्डरों पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग की जाएगी। हालांकि इस बार आमंत्रित लोग ही लाल किले के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 

साभार- अमर उजाला