जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर में सतर्क सेना के जवानों ने बीती रात तीन लोगों को युद्ध जैसी वस्तुओं के साथ पकड़ा है। पुलिस और जवान आरोपियों से पूछताछ में जुटे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सेना ने ऑपरेशन चलाया। जिसमें व्यक्ति के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड और 56 जिंदा राउंड के साथ दो एके मैगजीन बरामद की गईं। उन्हें खानसाहिब थाने के वागर इलाके से पकड़ा गया। पूछताछ जारी है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
स्वतंत्रता दिवस से पहले गोला बारूद के साथ तीन संदिग्ध पकड़े
- 10 Aug 2023