राजेन्द्र नगर पुलिस ने की चोरी रोकने की कारगर कोशिश
इंदौर। सावधान....रात में अगर आप किसी के घर जा रहे हैं तो हूटर बज उठेगा। हूटर बजते ही रहवासी सक्रिय हो जाएंगे। राजेन्द्र नगर पुलिस ने चोरी की वारदात रोकने यह कारगर कदम उठाया है। इसकी शुरुआत अबीर विहार कालोनी में प्रायोगिक तौर पर की गई है। योजना सफल रही तो पूरे थाना क्षेत्र में इसका प्रयोग किया जाएगा। राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि रात में कई बार वाहन चोरी के साथ घरों के ताले टूट जाते हैं। बार-बार चोरी की शिकायतें होने के बाद पुलिस ने मोहल्ला समिति का गठन किया। समिति में शामिल रहवासियों को पुलिस मित्र बनाया। उन्हें पुलिस के नंबर उपलब्ध कराए, ताकि अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जा सके।
बातों-बातों में बन गया हूटर
थाना प्रभारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले मोहल्ला समिति की बैठक बुलाई थी। बैठक में रहवासियों को अपना मोहल्ला, अपनी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया था। तभी समिति ने हूटर पर जोर दिया। पुलिस ने हूटर के लिए प्रयास किए। लोगों ने खुद के खर्च से घरों में हूटर लगाना शुरू कर दिए।
खुद पुलिस ने किया टेस्ट
लोगों के घर हूटर लगने के बाद पुलिस ने टेस्टिंग भी की। घर में जैसी ही पुलिस घुसी तो हूटर बज उठा। पुलिस ने रहवासियों के इस प्रयास की सराहना की।
इंदौर शहर में चोरों का काफी आतंक है जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा अचूक तारिका अपनाया है राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि उनके थाने क्ष्रेत्र में लगातार चोरी घटना हो रही थी जिसको देखते है हमारे द्वारा एक सेंसर घर मे लगाने रहवासी यो को कहा ये सेंसर के क्षेत्र में आते ही हूटर बजने लगता है यानी रातों को चोरों से काफी सुरक्षा होगी । राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अबीर विहार कॉलोनी के रहवासी व इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के सचिव कपिल बिरथरे ने बताया कि उन्होंने ये सेंसरहूटर अपने घरों में लगाए है जिसके कारण घरों में चोरी की घटना नही हुई है और रहवासि भी घर सुरक्षित महसूस कर रहे है । उक्त सेंसर/हूटर अबीर विहार कॉलोनी लगभग घरों में लग चुके है उक्त कॉलोनी अभी इंदौर में सबसे सुरक्षित कॉलोनी
इंदौर
सावधान...घर में घुसे तो बज उठेगा हूटर
- 16 Feb 2022