Highlights

दिल्ली

सावधान! फिर रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना

  • 13 Mar 2023

नई दिल्ली। देश में एक तरफ H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोविड के मामलों में भी उछाल आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 113 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 524 नए मामले सामने आए. इससे पहले 18 नवंबर, 2022 को 500 नए केस सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है. केरल में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद, कोविड से होने वाली मौतों का कुल आकंड़ा बढ़कर 5,30,781 हो गया है. 
बीते सात दिनों में संक्रमण का आंकड़ा भी दोगुना हुआ है. पिछले सात दिनों में 2671 नए केस सामने आए हैं, जिसमें उसके पिछले सात दिनों के 1802 कोविड मामलों तुलना में करीब 50 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले सात दिनों में राज्यों से जो नए मामले सामने आए हैं उनमें सबसे अधिक कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलांगना जैसे राज्य शामिल हैं. भारत में दैनिक मामलों का साप्ताहिक औसत पिछले 11 दिन में दोगुना हो गया है. 28 फरवरी को यह औसत जहां 193 था, वो 11 मार्च को बढ़कर 382 हो गया.
साभार आज तक