Highlights

मनोरंजन

'सावरकर' के ट्रेलर में रणदीप को देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ेगी

  • 05 Mar 2024

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को जनता ने हमेशा उनके दमदार काम के लिए खूब सराहा है. उन्होंने हमेशा लीक से हटकर फिल्म ने चुनी हैं और उनमें अपनी पूरी जान झोंकी है. अब रणदीप, भारत के स्वतंत्रता संग्राम एक नायकों में से उस एक की कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसकी शख्सियत को राजनीति और इतिहास में विवादों का भी खूब हिस्सा रही है. 
रणदीप हुड्डा स्टारर 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म का इंतजार फैन्स काफी लंबे समय से कर रहे थे. फिल्म का टीजर पिछले साल रिलीज किया गया था और इसमें विनायक दामोदर सावरकर के रोल में उन्हें देखकर जनता बहुत इम्प्रेस हुई थी. फिल्म टली और अब आखिरकार बड़े पर्दे तक आने के लिए तैयार है. 'सावरकर' के ट्रेलर में रणदीप को देखने के बाद फिल्म देखने के लिए लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी. 
कहानी 
'सावरकर' फिल्म, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में शामिल वीर सावरकर के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म में उनका किरदार निभा रहे हुड्डा ने खुद को इस रोल के लिए जितना ट्रांसफॉर्म किया है, वो बहुत इम्प्रेसिव है. पूरा ट्रेलर ही रणदीप के जानदार काम की गवाही दे रहा है. 'हम सबको पता है भारत को आजादी अहिंसा से मिली है...ये वो कहानी नहीं है.' ट्रेलर की शुरुआत ही इस पॉइंट ऑफ व्यू से होती है.
अपने शानदार एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए हमेशा से जनता के फेवरेट एक्टर्स में से एक रहे रणदीप हुड्डा अब डायरेक्टर के तौर पर भी डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने 'सावरकर' में सिर्फ लीड रोल ही नहीं निभाया बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है. जब ये फिल्म अनाउंस हुई तो इसके डायरेक्टर महेश मांजरेकर थे. लेकिन बाद में उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और इसकी वजह रणदीप से अपना क्रिएटिव डिफरेंस बताया. मांजरेकर ने ये भी कहा था कि फिल्म मेकिंग के दौरान रणदीप अपने किरदार सावरकर को लेकर ऑब्सेस्ड होने लगे और फिल्म में बहुत ज्यादा बदलाव चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ने फैसला किया. मांजरेकर के जाने के बाद 'सावरकर' की कमान रणदीप ने ही संभाली. 
पहले ये फिल्म 2023 में रिलीज होनी थी मगर इसके राइट्स को लेकर रणदीप हुड्डा का प्रोड्यूसर्स में विवाद हो गया. हुड्डा ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी और एक महीने में 26 किलो वजन कम किया था. मगर ये आरोप लगा कि मेकर्स फिल्म में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे और इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. जिसके बाद हुड्डा ने ही फिल्म प्रोड्यूस भी की. बॉम्बे हाई कोर्ट ने विवाद पर फैसला देते हुए तय किया कि 'सावरकर' के रेवेन्यू में 70% हिस्सा हुड्डा का होगा और 30% बाकी दोनों प्रोड्यूसर्स का. अब आखिरकार 'शहीदी दिवस' के मौके पर, 22 मार्च को 'सावरकर' थिएटर्स में रिलीज होगी. 
साभार आज तक