Highlights

इंदौर

स्वस्थ रहो, मस्त रहो और हां  सुरक्षित भी

  • 02 Apr 2022

इंदौर । ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वस्थ रहो, मस्त रहो और हां  सुरक्षित भी कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत प्रति रविवार को सुबह 6.00 से 7.00 बजे चाणक्यपुरी से गोपुर चौराहा रोड पर  कार्यक्रम के दौरान वॉकिंग, रनिंग, योगा, साइकिलिंग सहित अन्य खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें यातायात प्रबंधन पुलिस टीम के साथ शहर के नागरिक हिस्सा ले सकेंगे।
पुलिस यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में त ितयों, पंपलेट वितरण, लेक्स के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बताया जाएगा कि हमारी थोड़ी सी जागरूकता और सजगता से  सड़क हादसों पर किस तरह अंकुश लगाया जा सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देना भी है। कार्यक्रम के दौरान जि मेदार नागरिक शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए अपने सुझाव यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारियों से साझा कर सकेंगे।