Highlights

मनोरंजन

कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस साल दिसंबर में कर रहे हैं शादी!

  • 03 Sep 2021

बॉलीवुड के गलियारों में बीते काफी महीनों से कटरीना कैफ और विक्की कौशल के इश्क की चर्चा हो रही है। लेकिन इन दोनों ने ही कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि ये दोनों एक रिश्ते में हैं। परंतु वो कहावत तो अपने सुनी होगी प्यार और तकरार कितना भी छुपा लो सामने आ ही जाता है और ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड की 'शीला' यानी कटरीना और 'उरी' अभिनेता विक्की कौशल के साथ भी। अब कई रिपोर्ट्स में दोनों की शादी को लेकर कयास लगाए जाने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों ने सीक्रेट सगाई कर ली है। हालांकि, विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए अफवाह बताया था। वहीं, अब बताया जा रहा है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ इसी साल दिसंबर के महीने में शादी कर सकते हैं।