नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 18 अक्टूबर को कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. साथ ही सीबीएसई ने आदेश जारी करते हुए एग्जाम की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. आदेश में कहा गया है कि कक्षा 10वीं के टर्म-1 एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे, जबकि 12वीं कक्षा के 1 दिसंबर से शुरू होंगे. वहीं, ये एग्जाम ऑफलाइन मोड में लिए जाएंगे.
सीबीएसई के इस फैसले से स्टूडेंट्स नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर इसका विरोध जता रहे हैं. स्टूडेंट्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में एग्जाम कंडक्ट करवाने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि सीबीएसई बच्चों की ज़िंदगी से खेल रहा है. कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.
देश / विदेश
सोशल मीडिया पर उठी ऑनलाइन एग्जाम की मांग
- 26 Oct 2021