Highlights

इंदौर

सोशल मीडिया पर दोस्ती, 10 साल तक किया रेप

  • 23 May 2024

कार-मकान खरीदने के लिए लाखों रुपए लिए, फिर कर दिया शादी से इनकार
इंदौर। तिलक नगर इलाके में रहने वाली एक युवती ने अपने 10 साल पुराने दोस्त के खिलाफ रेप और रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपी से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। फिर शादी करने के नाम पर आरोपी उसका फाइनेंशियल फायदा उठाता रहा। कार और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए रुपए भी लिए। लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया।
तिलक नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी में जॉब करने वाली एक युवती की शिकायत पर करणवीर सिंह शरण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पीडि़ता ने बताया कि जनवरी 2014 में दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया से हुई। दोनों अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद मिलना-जुलना शुरू हुआ। करणवीर सिंह और युवती का दोनों के घर आना जाना शुरू हो गया। करण ने युवती से कहा कि वह उसे पसंद करता है। शादी करना चाहता है। इस पर युवती ने भी हां कर दी।
केस की बात पर धमकाया
युवती ने बताया कि जनवरी 2024 में शादी को लेकर कहा तो उसने बोला कि वह शादी नहीं कर पाएगा। पीडि़ता ने कहा कि तुमने वादा किया था, तो धोखा क्यों दिया। जिंदगी क्यों खराब की। इस पर आरोपी ने सब कुछ भूल जाने की बात कही। पीडि़ता ने कहा कि मैं तुम्हारी पुलिस में शिकायत कर दूंगी। इस पर आरोपी ने धमकाया कि इससे तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा, इज्जत से हाथ धोना पड़ेगा सो अलग। इसके बाद पीडि़ता ने थाने में रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया।