परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराने से किया इंकार, पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर। नाबालिग लड़की की एक नाबालिग से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। दोनों बाद में मिलने लगे यह दोस्ती प्यार मं बदल गई। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए और नाबालिग गर्भवती हो गई। वह निजी अस्पताल में अबार्शन के लिए पहुंची तो अस्पताल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी। दरअसल नाबालिग के परिजनों ने मामले में केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया था।
मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। टीआई पकंज द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली करीब 19 साल की किशोरी के गर्भवती होने का मामला उनके समक्ष आया था। नाबालिग के परिजन जब स्कीम नंबर 140 स्थित निजी अस्पताल में उसका अबार्शन कराने पहुंचे तो पुलिस को इसकी सूचना मिली। शुरूआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि नाबालिग लड़की और नाबालिग लड़का 2017 में इंस्टग्राम के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी। इसके बाद नाबालिग लड़के का घर पर आना जाना था। नाबालिग लड़की के माता पिता के साथ भी वह कई बार बाहर घूमने गया। लेकिन अचानक जब लड़की की तयीबत खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल ले गए यहां जांच के बाद डाक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है। इस पर वे मंगलवार को उसका अबारशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस को सूचना मिली तो एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और परिजनों से संपर्क किया। इस दौरान नाबालिग लड़की के परिजनों ने किसी तरह की रिपोर्ट लिखाने से इंकार कर दिया। हालांकि मामले में परदेशीपुरा पुलिस ने नाबालिग लड़के के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
सोशल मीडिया पर दोस्ती प्यार में बदली, नाबालिग हुई गर्भवती
- 24 May 2023