प्लीज चेक लिखकर भेजने वालों पर कस शिकंजा
इंदौर। सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश प्रसारित करने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू का दी है। पुलिस ने उन लोगों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है जो छोटी-छोटी घटनाओं को बड़ी बता कर वाट्सएप और फेसबुक पर संदेश वायरल कर करते हैं। विजयनगर पुलिस ने ऐसे ही मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसपी पूर्व आशुतोष बागरी के मुताबिक बुधवार रात वाट्सएप पर एक संदेश तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें लिखा था कि लोटस शोरूम के समीप सीरियल चाकूबाजी की घटना हुई है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एमआइजी व विजयनगर थाना की अलग अलग टीमें घटनास्थल पर छानबीन करने लगी। दोनों थानों के टीआइ ने अस्पतालों में भी छानबीन की लेकिन कहीं कोई घायल नहीं पहुंचे। इस घटना से पुलिसवालों को तड़के चार बजे तक परेशान होना पड़ा। मामले में गुरुवार को अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया विजय नगर पुलिस के मुताबिक कलेक्टर मनीष सिंह ने भ्रामक संदेश प्रसारित करने पर धारा 144 लगा रखी है। एसपी के मुताबिक कई लोग सोशल मीडिया पर 'प्लीज चेकÓ लिखकर मैसेज प्रसारित करते हैं। पुलिस को हर मैसेज को गंभीरता से लेना पड़ता है।
इंदौर
सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज भेजने वाले पर सख्ती
- 22 Oct 2021