Highlights

इंदौर

सोशल मीडिया पर युवती को किया बदनाम, बदला लेने को परिचित ने की हरकत

  • 10 Mar 2022

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को उसके ही रिश्तेदार ने बदनाम कर दिया। दरअसल अपने प्रेमी की असलियत बताना युवती को भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने बदला लेने के लिए असलियत बताने वाली युवती को सोशल मीडिया पर कॉलगर्ल बताते हुए उसका नंबर वायरल कर दिया। जब युवती के पास फोन आना शुरू हुए तो उसने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दीपक सोनी निवासी गांधीनगर है। होशंगाबाद की एक युवती इंदौर में निजी कंपनी में नौकरी करती है। आरोपी का उससे प्रेमप्रसंग था। फरियादी लड़की उसी लड़की की रिश्तेदार है। उसे जब पता चला तो उसने दीपक की असलियत उसकी सहेली को बता दी, जिस पर सहेली ने दीपक से दूरी बना ली।  यह बात दीपक को पता लगी तो उसने बदला लेने की ठान ली। उसने प्रेमिका के रिश्तेदार का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर नगरवधू बताकर वायरल कर दिया। अपने दोस्तों के बीच अपनी बात सही साबित करने के लिए पीडि़ता के खाते में 3500 का ट्रांजेक्शन भी कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।