Highlights

इंदौर

सोशल मीडिया पर लड़की बन युवक को अपने जाल में फंसाया, अश्लील फोटो लिए और करने लगे ब्लैकमेल

  • 01 Feb 2020

इंदौर. सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से प्रोफाइल बनाकर बदमाशों ने एक युवक को अपने जाल में फंसाया। युवक से प्यार भरी बातें की और उसके अश्लील फोटो ले लिए। बाद में बताया कि वह लड़की नहीं बल्की लड़के हैं और युवक को ब्लैकमेल करने लगे। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा में रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


हीरानगर थाना के अनुसार सुयश विहार की डॉक्टर कॉलोनी में रहने वाले एक 17 साल के किशोर ने पुलिस को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा ब्लैकमेल कर रुपए वसूलने की शिकायत की थी। शिकायत में युवक ने बताया कि उसका सोशल मीडिया पर उसकी बातचीत एक लड़की से होती थी। चेटिंग के दौरान दोनों में प्यार हो गया और पीड़ित युवक ने अपनी अश्लील फोटो उसे भेज दी। 


कुछ दिनों बाद उसी प्रोफाइल से मैसेज आया कि वह लड़की नहीं बल्की लड़का हैं और उसकी अश्लील फोटो उसके पास है जिसे वह वायरल कर देगा। आरोपी ने युवक से रुपए की मांग की। बदनामी से बचने के लिए पीड़ित ने आरोपी के खाते में रुपए जमा करा दिए। लेकिन आरोपी आए दिन उसे रुपए के लिए परेशान करने लगा। पीड़ित द्वारा आरोपियों के खाते में 38700 रुपए जमा कराए जाने के बावजूद जब वे और अधिक पैसे की मांग करने लगे तो पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आकाश निवासी सोनीपत हरियाणा, विशाल प्रभाकर निवासी अंबाला और विशाल पंवार निवासी अंबाला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।