भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने शादी से पहले अपनी होने वाली पत्नी की इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर उसकी तस्वीरों को एडिट कर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. मामले की पुलिस को शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
औराई थानाध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि खमरिया पुलिस चौकी के पास रहने वाले एक 28 साल के युवक ने 20 दिसंबर को SP से मुलाकात की. इसके बाद युवक ने एक शिकायत दर्ज कराई कि जिस महिला से उनकी शादी होने वाली है. उसकी इंस्टाग्राम आईडी हैक कर किसी ने फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो में बदल दिया है और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. अपनी शिकायत में युवक ने यह भी बताया कि फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट किया गया था, जिसमें कहा गया है कि एक खास अकाउंट पर 500 रुपये भेजकर वीडियो देख सकते हैं. SHO ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फोटो को जानबूझकर एडिट कर उसकी होने वाली पत्नी को बदनाम करने और उसे परेशान करने के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
सोशल मीडिया पर शादी से पहले शेयर किए अश्लील फोटो
- 25 Dec 2023