Highlights

इंदौर

सोशल मीडिया बना युवा पीढी के लिए घातक, सूफी एप्प से आवाज़ बदलकर पिता से मांगा फिरौती

  • 02 Sep 2021

खुद के अपहरण की कहानी रच कर पिता  से किया पच्चीस हजार फिरौती की मांग।
इन्दौर। शहर में अपहरण का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमे एक बेटे ने अपने कर्ज को चुकाने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी  कहानी रचकर अपने ही  पिता से एक एप्प के  द्वारा आवाज़ बदलकर पच्चीस हजार रुपयो की फिरौती की मांग की पुलिस द्वारा अपहरण की झूठी कहानी रचनवाले बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहाँ  दीपक चौहान नाम का एक युवक जो खंडवा का रहनेवाला है,इन्दौर में डिलीवरी बॉय का काम करता था जिसने सूफी कॉल की।मदद से आवाज़ बदलकर अपने पिता जगदीश  चौहान को कॉल कर फिरौती की मांग की थाना प्रभारी सतीश द्वियेदी के मुताबिक यहाँ वह अपने भाई के साथ रह्ता था किराये से रहनेवाले इक्कीस वर्षीय दीपक चौहान मंगलवार शाम पांच बजे घर से काम का कहकर निकला था,कुछ देर बाद पिता को कॉल कर फिरौती की मांग किया तब पिता ने अपने दुसरे बेटे दिलीप को कॉल कर सारी बात बताई,दिलीप द्वारा कॉल करने पर भाई दीपक ने फोन नही उठाया फिर दिलीप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके भाई का अपहरण हो गया है,और अपहरणकर्ता पच्चीस हजार फिरौती की मांग कर रहा है थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को जानकारी दी जाकर मोबाइल की कॉल लोकेशन निकालकर दीपक को पालदा क्षेत्र के तीन इमली चौराहे से पकड लिया गया।
पूछताछ में दीपक ने बताया की उसने बारहवी तक की पढ़ाई की है इन्दौर में पहले वो अरविंदो अस्पताल में फिजियोथेरेपीषट के साथ काम करता था,फिर बाद में जोमेटो में फूड डिलीवरी बॉय का काम करने लगा।कुछ दिन पहले उसने ऑनलाइन  कर्ज लिया था जिसे चुका नही पाने के  कारण प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड  कर आवाज़ बदलकर अपने परिवार से बात कर झुटी अपहरण की कहानी कहा,दीपक के पिता खंडवा में किसान है वही दीपक का छोटा भाई खंडवा में ही पढ़ाई  करता है ।