काजोल ने शुक्रवार को एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उनके इस पोस्ट के बाद फैन्स बहुत परेशान हो गए और उनके लिए दुआएं करने लगे। लोग पूछने लगे कि ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं। काजोल के इस पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद सच्चाई भी सामने आ गई। जिसके बाद लोग उन्हें खरीखोटी सुनाने लगे। यूजर्स का कहना था कि इस तरह की नौटंकी उन्हें नहीं करनी चाहिए थी।
काजोल के इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट भी गायब हो गए थे जो कि दोबारा से दिखने लगे हैं। दरअसल पूरा मामला उनकी आने वाली वेब सीरीज 'द ट्रायल' से जुड़ा हुआ है। इसी के साथ काजोल ओटीटी पर भी डेब्यू करने वाली हैं। इस कोर्टरूम ड्रामा को लेकर काजोल ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का पोस्ट किया था। वेब सीरीज का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। काजोल की यह वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'परीक्षा जितनी कठिन होगी, वापसी उतनी ही मुश्किल होगी। 12 जून को मेरे कोर्टरूम ड्रामा द ट्रायल, प्यार, कानून, धोखा का ट्रेलर देखें। जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की सच्चाई जान काजोल पर बुरी तरह भड़के लोग
- 10 Jun 2023