Highlights

पटना

सास की बात से नाराज हुई मां ने बेटे के साथ की खुदकुशी

  • 05 Nov 2024

पटना। बिहार में अपनी सास की बात से नाराज होकर एक महिला अपने बेटे के साथ रेलवे पटरी पर जाकर बैठ गई और इसमें दोनों की मौत हो गई। बांका जिले में देवघर रेल खंड पर कटोरिया थाना क्षेत्र के उदयकुरा के पास ट्रेन से कटकर एक महिला व उसके 5 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है। मृतकों में गांव के राजेश यादव की पत्नी सुनीता देवी (25) एवं उसका पुत्र रंजन कुमार शामिल हैं। घटना सोमवार देर शाम की बताई गई है। घटना देवघर- अगरतला ट्रेन से हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला का अपनी सास से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिससे गुस्से में आकर वह अपने बेटे के साथ रेलवे की पटरी पर बैठ गई। इधर बांका से देवघर जा रही देवघर-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन कुछ ही समय बाद वहां पहुंच गई और फिर दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।
मंगलवार की सुबह पटरी पर टुकड़ों में बंटे शरीर को देख स्थानीय किसी ग्रामीण ने कटोरिया पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे हुए है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान