नई दिल्ली. पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दोबारा शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 127.37 अंक (0.22 फीसदी) की तेजी के साथ 57017.13 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.20 अंकों (0.23 फीसदी) की बढ़त के साथ 16970.20 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1298 शेयरों में तेजी आई, 521 शेयरों में गिरावट आई और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था। पिछले सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56958.27 और निफ्टी ने 16,951.50 के रिकॉर्ड स्तर को छूआ था।
इसलिए उछला बाजार
विदेशी निवेश (FDI) लगातार बढ़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी आई। डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत हुआ, साथ ही टीकाकरण से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है। इसके अलावा जीडीपी और ऑटो बिक्री के अच्छे संकेतों की उम्मीद भी बाजार में उछाल आया।
एक साल में भारतीय बाजार का सबसे बेहतर रहा प्रदर्शन
वैश्विक बाजारों की तुलना में पछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल जनवरी से लेकर अब तक निफ्टी 19 फीसदी उछला है। मैक्सिको के बाजार ने इस साल 18.97 फीसदी रिटर्न दिया। ताइवान के बाजार ने 15.70 फीसदी, चीन के बाजार ने 1.94 फीसदी और फ्रांस, कोरिया और अमेरिका के बाजारों ने इससे भी कम रिटर्न दिया। एक साल में भारतीय शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण 75 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है और विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 2.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि रिटेल निवेशकों ने एक लाख करोड़ रुपये का निवेश एसआईपी के जरिए किया है। पिछले 20 दिनों में बाजार पूंजीकरण में 10.56 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।
इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा
विश्लेषकों के अनुसार इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, वाहन बिक्री के आंकड़ों और वैश्विक रुख से घरेलू शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इसके अतिरिक्त निवेशकों की निगाह कोविड-19 के रुख तथा टीकाकरण की रफ्तार पर रहेगी। बाजारों की दिशा रुपये तथा ब्रेंट कच्चे तेल के रुख पर भी निर्भर करेगी।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टीसीएस, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, सन फार्मा, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, मारुति, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एल एंड टी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 233.52 अंक (0.41 फीसदी) ऊपर 57123.28 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 60.80 अंक (0.36 फीसदी) ऊपर 16991.80 पर था।
सोमवार को सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 765.04 अंकों (1.36 फीसदी) की जोरदार बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225.85 अंकों (1.35 फीसदी) की तेजी के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर खुला था बाजार
पिछले सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशानपर हुई थी। सेंसेक्स 321.99 अंकों (0.57 फीसदी) की तेजी के साथ 56,446.71 के स्तर पर खुला। निफ्टी 103.30 अंकों (0.62 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,808.50 के स्तर पर खुला था।
credit- अमर उजाला
देश / विदेश
सेंसेक्स पहली बार 57 हजार के पार, निफ्टी ने भी बनाया कीर्तिमान
- 31 Aug 2021