Highlights

इंदौर

सीसीटीवी कैमरे से पकड़ाया नाबालिग आरोपी

  • 01 Jan 2022

किराना दुकान में हुई चोरी में एक अन्य की तलाश
इंदौर। किराना दुकान में चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लेकर चोरी का माल जब्त किया है जबकि उसके साथी की तलाश जारी है। वारदात शिप्रा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई थी। बदमाश दुकान के पास बने रास्ते से अंदर घुसे और पीछे का दरवाजा तोड़कर किराना दुकान में से तेल, तराजू बाट और बच्चों के डायपर तक चोरी कर ले गए थे। चोरी गए माल की कीमत 1 लाख रु. से ज्यादा थी। मामले में पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरों तक पहुंच गई। बताया जा रहा है एक नाबालिक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, जबकि बिट्टू नामक बदमाश की तलाश जारी है। दोनों ही आरोपियों के पुराने प्रकरण भी सामने आए हैं।