Highlights

इंदौर

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए चेन लुटेरे

  • 01 Nov 2023

इंदौर।  सरकारी टीचर के साथ चेन लूट की वारदात के मामले में आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे। ये फुटेज क्राइम ब्रांच के पास भी पहुंचे। टीम ने फुटेज के सहारे चेन लुटेरों को दबौच लिया। इसकी सूचना मिलने के बाद लसूडिया पुलिस उन्हे थाने लाकर पूछताछ कर रही है। 
लसूडिय़ा थानांर्गत भंवस स्कूल के पास तीन दिन पहले सरकारी टीचर ललिता साहनी निवासी श्रुति शेल्टर निपानिया के साथ चेन लूट की वारदात हुई। वह अपने बेटे गर्वित के साथ उसकी शॉप से मोपेड से घर जा रही थी। इस दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने मोढ़ पर पीछे से आकर ललिता के गले पर झपट्टा मारा। जिसमें उनकी सोने की चेन लेकर पिपल्याकुमार गांव की तरफ दोनो भागे। इस दौरान टीचर ललिता ओर बेटे गर्वित ने मोपेड से पीछा भी किया। लेकिन बदमाश तेज बाइक लेकर फरार हो गए।
वारदात के बाद महिला थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस को चैन लूट की जानकार दी। पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने पूरे रास्ते के फुटेज चेक किये। जिसमें क्राइम ब्रांच दोनो बदमाशों तक पहुंच गई। इस मामले में बाइक सहित दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया। यहां इसी दौरान लसूडिय़ा थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आरोपी को अपने साथ ले जाने को लेकर विवाद करने लगी। बाद में टीआई ने अफसरों से बात की। इसके बाद आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। अभी ओर मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।