Highlights

इंदौर

सीसीटीवी फुटेज से हुआ चोरी का खुलासा, तीन आरोपी हिरासत में, पांच लाख का माल बरामद

  • 25 Mar 2022

इंदौर। बाणंगगा पुलिस ने पांच लाख का माल चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियोंं को पकड़ा है। इनमें एक फरियादी का दोस्त है, जो चोरी के बाद अपने दोस्त के साथ थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंच गया था। बाद में उसकी सच्चाई पता चली।
पुलिस के अनुसार अजय पिता विश्वनाथ कुर्मी निवासी गंगाबाग कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पेशे से फोटोग्राफर है और किराए के मकान में रहता है। 23 मार्च को वह आफिस चला गया था। रात में घर लौटा तो ताला टूटा मिला और बंदर घर का सामान बिखरा पड़ा था। टेबल के नीचे रखे मेरे दो काले रंग के बैग जिनमें एक ड्रोन कैमरा, एक फोटो कैमरा, तीन लैंस, एक फ्लैश लाईट, 3 कैमरा बैट्री, एक फ्लैश ट्रिगर व चार्जर कुल कीमती करीबन 5,00,000 रूपये/-(पाँच लाख रुपये) अपने रखे स्थान पर नहीं मिले जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । अजय अपने दोस्त नीलेश के साथ थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचा था। लाखों की चोरी का मामला होने के चलते पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इन फुटेज के आधार पर अजय के दोस्त नीलेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ चोरी की वारदात कबूली। पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को भी धरदबोचा और आरोपियों से पांच लाख का चोरी का माल रबामद कर लिया।
चोरी के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश
उधर, स्टार चौराहा स्थित खाली मैदान में चोरी की साजिश रचते हुए चार बदमाश को पकड़ा गया। इनसे ताला तोडऩे के औजार भी बरामद किए गए हैं। इनसे पुलिस ने चोरी की 5 गाडिय़ां भी बरामद की है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि स्टार चौराहा के सामने खाली मैदान खजराना क्षेत्र में चार व्यक्ति चोरी करने की साजिश रच रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इमरान खांन पिता शकूर खांन निवासी शाहीबाग कालोनी खजराना, अरबाज खांन पिता जमील खांन निवासी ममता कालोनी खजराना, मनीष पिता महावीर केथवास निवासी खारचा बाणगंगा और चेतन पिता रमेश पाठक  निवासी न्यू राम नगर बाणगंगा को पकड़ा। पुलिस ने इनसे पांच दोपहिया चोरी की बरामद की गई है। इसके साथ ही चोरी की एलईटी व अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।