Highlights

इंदौर

सीसीटीवी फुट्रेज के आधार पर बना दिया स्पॉट फाइन, नगर निगम ने दिया कचरा फैंकने का सबूत

  • 30 Mar 2022

इंदौर। सफाई अभियान मे छठी बार विजेता बनने में कोई कोताहि बर्दाश्त नहीं की जा रही है। आज दुकानदार को पकडऩे में सीसीटीवी ने सबूत दिया और दुकानदार पकड़ा गया।
हुआ यूं कि अपर आयुक्त ऋषभ गुप्ता छप्पन दुकान के पास डायमंड कालोनी में निरीक्षण कर रहे थे तभी दो दुकानों के सामने कचरे के ढेर दिखाई दिए। उन्होंने दुकानदारों परप जुमार्ने के आदेश दिए। दुकानें बंद थीं तो उन्हें खुलने का इंतजार किया गया। सीएसआई आशीष कापसे ने दुकानदार का दुकान खुलने तक इंतजार किया। दुकानें खुली तो दुकानदारों ने इंकार कर दिया कि कचरा उन्होंने नहीं डाला। इस पर सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए। दुकानदार सिफारिश से बचने की कोशिश करते रहे लेकिन उन्हें किसी दबाव में नहीं छोड़ा गया। ह्यओकेजनö दुकान के मालिक पर एक हजार रूपया और कलीम हेयर सैलून के मालिक पर पीओजी का कचरा फैलाने पर तीन हजार रूपया जुमार्ना किया गया। अब कचरा फैंकने, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों और नागरिकों पर सीसीटीवी कैमरों व मोबाइल पर एमएमएस बनाकर निगरानी की जाने लगी है। जिन दुकानों के मालिकों पर जुमार्ना लगाया गया उनके आसपास वाले दुकानदार मजे लेकर कहने लगे मरवा दिया रे सीसीटीवी कैमरों ने बेचारों पर जुमार्ना ठुकवा दिया।