इंदौर। जूनी इंदौर में ऑटो डील कारोबारी ने यहां चोरों ने सेंधमारी करते हुए पुरानी गाड़ी ही ले उड़े। व्यापारी के यह गाड़ी बिकने के लिए आई थी। गाड़ी बहुत पुरानी थी इस कारण से वह चोरी हो जाएगी इसका डर नहीं था। लेकिन चोर उसे ले उड़े जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को इंदौर में धार, टांडा, मक्सी के आसपास के कंजर गिरोह पर शक है।
पुलिस के अनुसार फरियादी असलम खान कई वर्षों से इलाके में पुरानी गाडिय़ों को खरीदने बेचने का कारोबार करते हैं फरियादी ने बताया कि कुछ दिनों पहले मारूति की एउऌड गाड़ी उनके यहां बिकने के लिए आई थी और 11 साल पुरानी गाड़ी थी। इस कारण से गाड़ी को कोई ले जाएगा इस बात का डर नहीं था।
30 मार्च की रात को दो अज्ञात बाइक से आए और गाड़ी लेकर फरार हो। जिसके बाद से सीसीटीवी इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें आरोपी गाड़ी चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
इंदौर
सीसीटीवी में कैद हुए कार चोर, चोरी में पुलिस को कंजरों पर शक
- 04 Apr 2022