गणतंत्र दिवस पर आसमान में उड़ेगी समाजिक सरोकार का संदेश देती हजारों पतंगें
इंदौर। संस्था सृजन द्वारा पतंगोत्सव और बसंत पंचमी मिलन समारोह का आयोजन 26 जनवरी को एयरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ ग्राउंड पर किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर तीन रंगों वाली सामाजिक सरोकार का संदेश देने वाली हजारों पतंगे आसमान में उड़ेंगी, इसमें इंदौर सहित 12 जिलों के पतंगबाज भाग लेंगे। श्रेष्ठ पतंगबाजों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ प्रोत्साहन पुरुस्कार भी दिया जाएगा। उत्सव सुबह 11 से शाम 6 बजे तक होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई राजनेता पतंग उड़ाएंगे। शाम को रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी। इसमें झंडावंदन महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी के सान्निध्य में किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, संयोजक गोविंद गोयल, महेश दलोद्रा ने बताया कि पतंगोत्सव में पतंगबाजी की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें इंदौर, देवास, धार, उज्जैन, महू, राउ, देवास सहित 12 जिलों के पतंगबाज आएंगे। संस्था द्वारा 5000 पतंगें नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। महोत्सव का आयोजन पिछले 20 साल से किया जा रहा है। पतंगबाजी उत्सव का यह 21वां वर्ष है। इस अवसर पर झंडावंदन भी किया जाएगा और देशभक्ति के गीत गाए जाएंगे। क्षेत्र के लोग सपरिवार उत्सव में भाग लेंगे। उत्सव की शुरूआत शहर के प्रमुख साधु-संतों, समाजसेवियों और राजनैतिक संगठनों के प्रमुखों की मौजूदगी में होगी। महिला संयोजक तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि आयोजन के संचालन के लिए 400 सदस्यों की समिति बनाई गई है।
इंदौर
संस्था सृजन का पतंगोत्सव 26 जनवरी को
- 23 Jan 2024