इंदौर। ढाई माह के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस को मौत का खुलासा करने के लिए शॉर्ट पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन यह जरुर पता लगा है कि बच्चे की मौत सांस नली में रुकावट की वजह से हुई है। बच्चे में निमोनिया के लक्षण भी मिले हैं। मर्ग कायम कर जांच कर रही पुलिस का कहना है कि अभी पिता के बयान हो पाए हैं। पिता ने बच्चे की बीमारी का जिक्र किया है।
खजराना पुलिस के मुताबिक ढाई माह के बच्चे अर्सनाल के मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। इधर बच्चे का बुधवार का डॉक्टर तपन फेडसो ने पोस्टमार्टम किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे की सांस नली में रुकावट आई है। डॉक्टरों का मानना है कि ऐसा कई बार दूध फंसने के कारण भी होता है। शरीर में निमोनिया के लक्षण भी मिले हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक इस मामले में पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही डॉक्टरों से राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निजी डॉक्टर से करा रहे थे इलाज
परिवार के बयान में आया कि 23 मार्च 2023 को बच्चे अर्सनाल का जन्म हुआ था। उसे कुछ दिन पहले निमोनिया हो गया था। इसका इलाज नजदीक ही बच्चों के डॉक्टर से करा रहे थे। जिससे वह ठीक हो रहा था। डॉक्टरों का मानना है कि संभव है कि शरीर में निमोनिया का संक्रमण ज्यादा हो। और यही मौत की वजह बना हो।
दूध पिलाकर माता-पिता के बीच ही सोया था
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि अर्सनाल को सुबह करीब 7 बजे मां ने दूध पिलाया था। जिसके बाद उसे पति और अपने बीच सुला लिया था। सुबह उनकी नींद खुली तो अर्सनाल के नाक से खून बह रहा था। वे तत्काल नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी सांस नहीं आ रही थी। इसके बाद पिता और उसका दोस्त उसे एमवाय अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने चैकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के मुताबिक डेढ़ साल पहले पिता तौफिक की शादी हुई थी। परिवार में माता-पिता और दो बहने हैं। तौफिक मजदूरी करता है। अर्सनाल की तबीयत बिगड़ी तब सभी परिजन घर पर ही थे। एएसआई बोरकर के मुताबिक अभी मां के बयान नहीं हुए हैं। लेकिन पिता के प्रारंभिक बयानो में इसी तरह की बात सामने आई है। अभी एमवाय अस्पताल से किसी तरह की पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है।
इंदौर
सांस नली में रुकावट से हुई मासूम की मौत, निमोनिया से लक्षण भी मिले
- 08 Jun 2023