गाजियाबाद। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। सोसायटी की लिफ्ट में एक महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। महिला के सामने बच्चा दर्द से कराहता रहा लेकिन महिला ने बच्चे का हाल तक ना पूछा। मामले में पुलिस ने अब शिकायत दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक, चार्म्स कैसल सोसाइटी में 9 साल का बच्चा सोमवार शाम को ट्यूशन से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ घुसती है। लिफ्ट के सीसीटीवी में दिख रहा है कि कुत्ता बच्चे को कमर के पास काट लेता है। जिलके बाद बच्चा दर्द से कराहता रहता है लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजता है।
हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला ने बच्चे से उसका हालचाल तक नहीं पूछा और चुपचाप अपनी मंजिल पर लिफ्ट से निकल गई। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली + एनसीआर
सोसायटी की लिफ्ट में महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा, कराहते बच्चे को देख भी नहीं पसीजा दिल
- 06 Sep 2022