Highlights

सागर

सोसायटी प्रबंधक का अपहरण कर ली 8 लाख की फिरौती

  • 22 Jul 2023

 गहने व नकद लेकर छोड़ा, पुलिस ने संदिग्धों को उठाया
सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में सोसायटी प्रबंधक का अपहरण कर उससे जेवर-नकदी के रूप में करीब 8 लाख रुपए की फिरौती लेकर छोड़ने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वारदात में 6 से 7 आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। जल्द मामले का खुलासा करेगी।
पुलिस के अनुसार सोसायटी प्रबंधक अशोक पुत्र मुन्नालाल अहिरवार निवासी शिवाजी नगर ने मकरोनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि 25 मई को वह अपनी कार से बैंक जा रहे थे। तभी कठवापुल के पास अचानक स्कूटी से आए युवक ने कार रुकवाई और कहा कि गाड़ी ठीक से चलाओ। इसी दौरान 4 से 5 युवक आए और मेरी कार में जबरदस्ती बैठ गए। उन्होंने अंदर से कार के शीशे लॉक कर दिए। इसके बाद वे कार में ही 28 घंटे तक घुमाते रहे। बदमाशों ने घर में रखा नकद व जेवर मंगाने को कहा। मेरी पत्नी व बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण मैंने घर से नकदी व जेवर मंगा लिए। आरोपियों ने जेवर-नकदी लेकर मुझे छोड़ दिया।