संबंधित एजेंसियों को दिए काम में तेजी लाने के निर्देश, मैट्रो के विभिन्न कंस्ट्रक्शन साईट का दौरा कर प्रोजेक्ट की समीक्षा की
इन्दौर। काफी समय से मैट्रो का काम चल रहा है जो बहुत ही धीमी गति से हो रहा है।वजह क्या है ये तो सम्बंधित अधिकारी ही बता सकते हैं,इसी को लेकर इन्दौर सांसद महोदय ने मैट्रो की कुछ कंस्ट्रक्शन साईट का निरिक्षण किया। सांसद लालवानी ने मेट्रो के यार्ड, वर्कशॉप और साइट,का दौरा कर काम मे तेज़ी लाने के निर्देश दिये और विभिन्न एजेंसियों के समन्वय पर कर एजेंसियों से समस्याओं के बारे में पूछा।साथ ही कंस्ट्रक्शन और लेआउट की बारीकियां भी देखी।इंदौर मेट्रो को पटरी पर लाने के लिए सांसद अब पूरी ताकत से जुट गए हैं।उनका उददेश्य धीमी गती से चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में गति लाकर इसे समय पर पूरा करवाना है। ऐसे में ज़रुरी है कि एजेंसियों के बीच तालमेल बेहतर हो और काम तीव्रता से हो।उन्होने सभी एजेंसियों को स्पष्ट कहा कि कोई भी काम आपसी तालमेल, की वजह से लेट नहीं होना चाहिए। अगर इंटर डिपार्टमेंट में कोई समस्या हो तो, तुरंत बताए ताकि उसका हल निकाला जा सके।
बता दे कि सांसद महोदय के प्रयासों से इसी महीने गांधी नगर से आईएसबीटी तक करीब 11 किलोमीटर का काम शुरू होने की संभावना है। आईएसबीटी के करीब 5.5 किलोमीटर ट्रैक पर पाइलिंग का काम शुरू हो चुका है। गांधीनगर से आईएसबीटी होते हुए शहीद पार्क तक ट्रैक के लिए टेंडर हो चुके हैं और बचे हुए हिस्से के लिए भी टेंडर जल्द जारी होंगे। सांसद ने आरवीएनएल की अनुभवी टीम से इंदौर मेट्रो का काम करवाने की मांग की थी, और कहा ऐसा होता है तो काम में तेजी आ सकती है। आरवीएनएल यानी रेल विकास निगम भारतीय रेल की कंपनी है और ये बेहद तेजी से काम पूरा करते हैं।पूर्व में भी सांसद शंकर लालवानी मेट्रो के, मुद्दे पर लगातार सक्रिय रहे हैं।
इंदौर
सांसद लालवानी ने मैट्रो की धीमी गति से हो रहे कार्यों पर अधिकारियों को तेज रफ्तार से कार्य करने के दिए निर्देश
- 18 Oct 2021