ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुहागरात पर पति को हकीकत बताना पत्नी के लिए भारी पड़ गया. ये सच्चाई उसका रिश्ता टूटने की वजह बन गई. पत्नी ने पति को बताया कि शादी से पहले उसके साथ रेप हुआ था. ये सुनते ही शख्स ने उससे किनारा कर लिया. अगले दिन उसने नवविवाहिता को मायके छोड़ दिया. उसने फैमिली कोर्ट में विवाह को शून्य घोषित कराने की गुहार लगाई. लगातार 3 साल तक मामला कोर्ट में चला. आखिर में कोर्ट ने पति के हक में फैसला देते हुए विवाह को शून्य घोषित करने का आदेश जारी कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में रहने वाले 25 साल के युवक की 3 साल पहले ग्वालियर की ही 21 साल की युवती से शादी हुई थी. धूमधाम से शादी के बाद जब सुहागरात का वक्त आया, तो पत्नी ने अपनी जिंदगी की दुखद वारदात पति को बताई. पत्नी ने पति को बताया कि शादी से पहले उसके ममेरे भाई ने उसके साथ रेप किया था. इतना सुनते ही युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने अपने परिवार वालों को घटना सुनाई, फिर सुबह ही पत्नी को मायके छोड़ आया. बाद में पत्नी के परिजनों ने लड़के वालों से दुल्हन को ले जाने के लिए कहा तो दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई. इसके बाद की हकीकत सुन सब हैरान रह गए. उसके बाद लड़की वालों ने भी जिद छोड़ दी.
ममेरे भाई ने किया था रेप
दरअसल, नवविवाहिता के मामा के बेटे ने उसका रेप किया था. इसी हकीकत ने शादी तुड़वा दी. दूसरी ओर, पीडि़ता ने आरोपी ममेरे भाई के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया. हालांकि इतना होने के बाद भी पति ने पत्नी के साथ रिश्ता जारी रखने से इंकार कर दिया था. पति ने फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामला चला तो सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पत्नी को पक्ष रखने के लिए बुलाया, लेकिन वो नहीं आई. लिहाजा कोर्ट ने इस विवाह को शून्य घोषित कर दिया.
ग्वालियर
सुहागरात पर पति को बताया राज, टूट गया रिश्ता
- 09 Apr 2022