Highlights

सीहोर

सीहोर में ग्रामीणों को दिखा बाघ

  • 03 May 2024

पानी की तलाश में रहवासियों के इलाके में पहुंचने की आशंका
सीहोर। जिले में जब से भीषण गर्मी का दौर शुरू हुआ है और तापमान लगातार 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। तभी से तेंदुए और बाघ कई स्थानों पर नजर आने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शायद वह पानी की तलाश में रहवासी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। जिले में 1 महीने के दौरान अब तक ऐसे 3 मामले सामने आ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार सबसे पहला मामला लाडकुई क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर से सामने आया था। जहां एक तेंदुआ ग्रामीण के घर में जाकर बैठ गया था और मुश्किल से उसका रेस्क्यू आॅपरेशन हुआ था। उसके बाद रेहटी के पास सूखी नदी में बाघ और तेंदुआ नजर आए थे और अब ताजा मामला कोलार डैम के पास से सामने आ रहा है।
बताया गया है कि बुधनी क्षेत्र में लगातार बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है। जहां पूर्व में रेहटी क्षेत्र में बाघ को दिखने की खबरें सामने आई। तो वहीं कुछ दिन पूर्व ग्राम सेमरी के पास रोड क्रॉस करता बाघ देखा गया था। जिसमें एक ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर अपने आप को बचाया था।
वही लाड़कुई से भोपाल जाने के दौरान कुछ ग्रामीणों को वीरपुर डैम कोलार नदी के समीप बाघ देखा गया। बाघ को देख ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें रोड के नजदीक बाघ को खड़ा देखा जा सकता है।