(जन्म: 8 मार्च, 1921 - मृत्यु: 25 अक्तूबर, 1980 )
भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार और कवि थे। साहिर ने जब लिखना शुरू किया, तब इक़बाल, फ़ैज़, फ़िराक आदि शायर अपनी बुलंदी पर थे, पर उन्होंने अपना जो विशेष लहज़ा और रुख़ अपनाया, उससे न सिर्फ उन्होंने अपनी अलग जगह बना ली, बल्कि वे भी शायरी की दुनिया पर छा गये। साहिर ने लिखा -
दुनिया के तजुरबातो-हवादिस की शक्ल में ,
जो कुछ मुझे दिया है, लौटा रहा हूँ मैं
व्यक्तित्व विशेष
साहिर लुधियानवी
- 25 Oct 2021