Highlights

उज्जैन

सिंहस्थ भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

  • 19 Oct 2024

अल सुबह शुरू की कार्रवाई,मदीना कॉलोनी के 80 मकान तोड़े,घर पर जेसीबी चलती देख महिला हुई बेहोश

उज्जैन,निप्र। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सिंहस्थ क्षेत्र के बड़े इलाके से कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की। अल सुबह 6 बजे नगर निगम और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने करीब 80 मकान,10 गोदाम और दुकानों पर कार्रवाई की हैं।
आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 को आयोजित होगा इसको लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। उज्जैन शहर के जूना सोमवारिया स्थित मदीना कॉलोनी के 90 से अधिक रहवासियों को नगर निगम ने नोटिस थमाने के बाद सुबह से उनके अवैध निमार्णों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान एक महिला बेहोश हो गई,उसे तुरंत प्राथमिक इलाज देकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि सिंहस्थ भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार अल सुबह से ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां करीब 80 परिवार ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इस भूमि पर सिंहस्थ मेले के दौरान कई बड़े शिविर लगते हंै। इस भूमि में रहने के लिए लोगों ने मकान और गोदाम बना लिए थे,जिनमें लकड़ी एवं अन्य सामग्री भरी हुई थी इन सबको हटाने के लिए नगर निगम जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ अवैध निर्माण की हटाने की कार्रवाई की है। इस कार्य में नगर निगम,जिला प्रशासन और पुलिस की टीम शामिल थी। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षो से काबिज इस अतिक्रमण को हटाने की योजना चल रही थी लेकिन कुछ मामलों में न्यायालय का स्टे होने के कारण पूर्व में कार्रवाई रुक गई थी इसलिए ऐसे मामले को छोड़ कर पूरे इलाके की जमीन को खाली करने का अभियान शुरू हो गया है।

भारी पुलिस बल के साथ की कार्रवाई

एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई का किसी ने भी विरोध नहीं किया है। इस कार्रवाई में एएसपी,2 डीएसपी,6 थानों के टीआई,10 सब इंस्पेक्टर, 25 महिला पुलिस के साथ ही करीब 120 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी दल में शामिल थे।
कार्रवाई से पहले पुलिस काफी देर तक लोगों का रिएक्शन देखती रही। तहसीलदार रूपाली जैन के निर्देश पर गैंग ने अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया था।

अंदर बसा ली थी पूूूरी बस्ती

अतिक्रमणकतार्ओं ने शुरूआत में टीन शेड लगाकर कब्जा कर रखा था। जैसे-जैसे टीम आगे बढ़ती गई पक्के निर्माण सामने आते गए। अतिक्रमणकतार्ओं ने वहां पूरी बस्ती बसा ली थी,जिन्हें खाली कराने के बाद जेसीबी की मदद से ढहाने की कार्रवाई की गई। पुलिस का सख्त पहरा होने से लोग खड़े-खड़े देखते रहे। सहायक संपत्ति अधिकारी श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि यहां करीब 35 अतिक्रमण को चिन्हित किए गए हैं। कई बार नोटिस भी दे चुके हैं। शेष अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी शीघ्र की जाएंगी।