Highlights

इंदौर

सकल पंच राठौर समाज का अन्नकूट महोत्सव

  • 05 Jan 2024

इंदौर। सकल पंच राठौर समाज का अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 13 व 14 जनवरी को दस्तूर गार्डन में किया जाएगा।इन दो दिनी आयोजन के लिए समाजजन द्वारा स्वप्रेरणा से सहयोग किया जा रहा है। अन्नकूट महोत्सव में मातृशक्ति सम्मेलन स्वास्थ्य शिविर एवं प्रतिभा कौशल प्रतियोगिता सहित कई आयोजन किए जाएंगे। सकल पंच राठौर समाज द्वारा घर-घर निमंत्रण पत्र के साथ भोजन प्रसादी के पास वितरित करने के लिए कार्यकर्ता तन-मन से सेवा दे रहे हैं।
युवा संगठन अपने जेब खर्च की राशि से कर रहे हैं सहयोग
सकल पंच राठौर समाज के अध्यक्ष मनोज राठौर तेली और युवा संगठन के अध्यक्ष गोविंद राठौर ने बताया कि इस आयोजन में समाज के युवा संगठन के कार्यकर्ता लक्ष्य राठौर ने भी अपने दादा स्व सुरेश राठौर से प्रेरणा लेते हुए अपने जेब खर्च से युवा संगठन को अपने पिता की घोषणा राशि के अलावा सहयोग राशि भेंट की। ऐसे ही युवा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष लक्की राठौर ने भी अपने स्वयं के खाते से सहयोग राशि दी।
सकल पंच राठौर समाज के अध्यक्ष मनोज राठौर और युवा संगठन के अध्यक्ष गोविंद राठौर सभी समाजबंधुओं से कार्यक्रम में आने का आग्रह कर रहे हैं। महामंत्री विजय राठौर, महिला मंडल अध्यक्ष ब्रजबाला राठौर, युवती संगठन अध्यक्ष सलोनी राठौर ने बताया कि जिन समाज बंधुओं को निमंत्रण पत्र व भोजन प्रसादी के पास नहीं मिल सके वे अपने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकतार्ओं से संपर्क कर पास प्राप्त कर सकते हैं।