Highlights

इंदौर

सगाई तुड़वाने युवती के फोटो मंगेतर को भेजे, युवक पर केस

  • 22 Jun 2024

इंदौर। आरोपी युवक ने पीडि़ता की सगाई तुड़वाने के लिए उसके मंगेतर को फोटो-वीडियो भेज दिए। साथ ही पीडि़ता के बारे में झूठे आरोप लगाए। परेशान पीडि़ता थाना पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया। आरोपी युवक देवास जिले का रहने वाला है।
कनाडिय़ा थाना पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपी अल्केश पाटीदार निवासी ग्राम मुकुंदगढ़ तहसील बागली जिला देवास के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अल्केश पाटीदार के द्वारा पीडि़ता के साथ खींची गई फोटो को पीडि़ता के होने वाले पति के मोबाइल पर भेज उसे बदनाम करने की कोशिश की गई। आरोपी ने सगाई तुड़वाने की नियत से फोटो भेज मंगेतर को उसके बारे में झूठी जानकारी दी। आरोपी पहले भी इस प्रकार की हरकत कर चुका है। जिससे पीडि़ता मानसिक रूप से परेशान है। पीडि़ता को बदनाम करने की नियत से आरोपी ने फोटो भेजे। मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।