Highlights

इंदौर

सगे भाई ऑटोरिक्शा चोरी में धराए, दो थाना क्षेत्रों में की थी वारदात

  • 05 Oct 2023

इंदौर। दो सगे भाई चोरी के ऑटोरिक्शा का इंजन खोल रहे थे। इस पर पुलिस को शंका हुई तो दोनों को पकड़ा। पूछताछ में संयोगितागंज और आजाद नगर क्षेत्र में वारदात करना कबूला। आरोपी रिक्शा का इंजन कबाड़ी को बेचते थे। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक 2 सवारी ऑटोरिक्शा लिए खड़े हैं। एक युवक रिक्शा का इंजन खोल रहा है। सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम राहुल चौहान निवासी देवधर्म टंकी के पास गांधीनगर और उसके भाई ने विष्णु नाम बताया। वारदात में लिप्त नाबालिग को भी पुलिस ने मौके से पकड़ा। आरोपियों से जब्त रिक्शा के नंबर एपी-09 आर-7189 तथा एमपी-09 आर-7529 हैं। दोनों वाहनों की चोरी की रिपोर्ट संयोगितागंज और आजाद नगर में दर्ज है। दोनों थानों की पुलिस को चोरों की तलाश में थी।