Highlights

राज्य

सचिन से मिलने कान्हा पहुंचे जूनियर क्रिकेटर्स, फैंस ने बैट, टी शर्ट, पीठ और सीने पर लिए आॅटोग्राफ

  • 28 Oct 2023

मंडला। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कान्हा नेशनल पार्क में होने का पता चलने के बाद प्रशंसक मुक्की जोन पहुंच रहे हैं। वे सचिन की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। मंडला से जूनियर क्रिकेटर्स भी कान्हा पहुंचे। बच्चों को क्रिकेट जर्सी में देख सचिन ने गाड़ी रुकवाई और उनसे मुलाकात की। फैंस ने उनसे बैट, टीशर्ट, पीठ और सीने पर आॅटोग्राफ लिए।
सचिन तेंदुलकर को अपने बीच पाकर कान्हा के वनकर्मी भी उत्साहित नजर आए। उन्होंने सचिन के साथ फोटो क्लिक कराई। शुक्रवार सुबह सफारी के दौरान सचिन ने डीजे फीमेल, उसके 3 बच्चे और एमबी 3 फीमेल टाइगर का दीदार किया। इसके बाद वे पत्नी अंजली के साथ रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
सचिन पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर के साथ 24 अक्टूबर को कान्हा आए थे। वे यहां मुक्की जोन के रेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे।
कान्हा के मुक्की जोन में तैनात वनकर्मियों ने सचिन के साथ फोटो क्लिक कराई। वे सभी काफी उत्साहित दिखे।