इंदौर। अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रमंच के सदस्यों द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आनलाइन राधाकृष्ण फैंसी ड्रेस, मटकी फोड सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें संस्था के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। छोटे बच्चों ने सजधजकर कृष्ण के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया।
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैयालाल की जयघोष सतत इस दौरान गूंजते रहे। संस्था संरक्षक शैलेष गर्ग एवं संस्थापक आशीष गोयल ने बताया कि संस्था हर वर्ष जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाती है। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिये सामूहिक आयोजन न करते हुए पर्व को सादगी से अपने-अपने घरों में ही मनाने का निर्णय लिया। इसके चलते शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही आनलाइन राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इंदौर
सजधजकर बने कृष्ण-कन्हैया, फोड़ी मटकी, संस्था अग्रमंच ने मनाया आनलाइन जन्माष्टमी का त्योहार
- 28 Aug 2021