Highlights

खंडवा

सट्टा केस में महिला कॉन्स्टेबल से मारपीट की धारा बढ़ी

  • 12 Feb 2024

जपं सदस्य समेत सास, बेटी पर केस; थाने से छोड़ा था, अब गिरफ्तारी तय
खंडवा। घर में धड़ल्ले से जुआ सट्टा चलाने वाली जनपद पंचायत सदस्य ज्योति यादव, उसकी बेटी रोशनी और सास जीवनलता बाई के खिलाफ जावर पुलिस ने अब मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा बढ़ाई है। पुलिस टीम उसके घर छापा मारने पहुंची थी। इसी दौरान महिला कॉन्स्टेबल पूजा मालवीय का हाथ मरोड़ दिया। आरोपियों ने यहां तक धमकाया था कि भाजपा की नेता हूं, वर्दी उतरवा दूंगी। जावर में रहना मुश्किल हो जाएगा।
जावर में रहने वाली जनपद पंचायत सदस्य ज्योति यादव और उसके पति दिलीप, बेटा रौनक और सास जीवनलता घर के एक कमरे में जुआ तो दूसरे कमरे में सट्टा चला रहे थे। सालों से उनके इस अवैध कारोबार की पुलिस को सूचना मिल रही थी। इस पर टीआई जीपी वर्मा, एएसआई रणजीत सिंह और उनकी टीम ने यादव के घर पर छापा मारकर यादव परिवार के अलावा 4 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया था।
कार्रवाई के दौरान जनपद पंचायत सदस्य ज्योति, उसकी बेटी रोशनी और सास जीवनलता ने पुलिसकर्मियों से जमकर अभद्रता की थी। पूरे परिवार ने पुलिसकर्मियों से खूब गाली गलौज की। टीआई वर्मा ने बताया शासकीय कार्य करने गए थे तो आरोपियों ने खलल डाला, धमकाया और अभद्रता की। इसीलिए ज्योति, उसकी बेटी और सास पर जुआ, सट्टे एक्ट के अलावा शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा बढाई है। तीनों को महिला पुलिस की मौजूदगी में जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।