इंदौर। द्वारकापुरी पुलिस ने अंकल गली हरिओम मार्केट के सामने स्थित मकान पर दबिश डालकर वहां से महिला सहित सात युवकों को पकड़ा। सभी सट्टा कर रहे थे। उनके पास से एक लाख 27 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। टीआई अनिल गुप्ता को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में महिला पुरुष आनलाइन क्रिकेट का सट्टा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी। यहां से हरप्रीतसिंह पिता अवतारसिंह निवासी द्वारकापुरी, अजय पिता केशराज कक्कड़ निवासी प्रजापत नगर, संजय पिता मनोहरलाल खत्री निवासी द्वारकापुरी, रवि पिता मनोहरलाल खत्री निवासी द्वारकापुरी, नीरज तलरेजा निवासी विदुर नगर, कन्हैया पिता जेठानंद हिरवानी निवासी द्वारकापुरी और रचना पति मनोहरलाल खत्री निवासी द्वारकापुरी को पकड़ा।
महिला की चेन चोरी
इंदौर। परदेशीपुरा में एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। वह दर्शन करने मंदिर गई थी। इस दौरान भीड़ में किसी महिला ने वारदात कर दी। पुलिस ने पहले आवेदन लिया फिर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एकता पंवार निवासी अमर टेकरी ने बताया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। वह अपनी बहू को लेकर सुभाष नगर गेंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची। यहां भीड़ ज्यादा होने से काफी धक्का-मुक्की हो रही थी। इस दौरान किसी महिला ने उनके गले से सोने की चेन चुरा ली। वह मंदिर की भीड़ से बाहर आई तो सोने की चेन गायब थी। यहां से उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की। पुलिस ने फुटेज देखने के बाद केस दर्ज करने का कहा लेकिन, बाद में थाने बुलाकर केस दर्ज किया गया।
इंदौर
सटोरियों की धरपकड़, सवा लाख रुपए बरामद
- 11 Mar 2024